Header ADS

Header Ads

आम की मीठी मलाई खांडवी । Mango Malai Khandvi Roll । Sweet Mango Khandvi Recipe

 

आम की मीठी मलाई खांडवी । Mango Malai Khandvi Roll । Sweet Mango Khandvi Recipe

आम की खांडवी। आम के फ्लेवर के साथ-साथ खांडवी का टेस्ट बहुत ही अच्छा है ।

आवश्यक सामग्री

  • आम का पल्प-  ½ कप
  • बेसन- ½ कप
  • चीनी- 2 टेबल स्पून
  • नारियल पाउडर- 4 टेबल स्पून
  • चीनी पाउडर- 2 टेबल स्पून
  • इलायची पाउडर- ½ टी स्पून
  • कंडेंस्ड मिल्क- 2 टेबल स्पून
  • दूध- 1 टेबल स्पून

विधि

आम की खांडवी बनाने के लिए एक बर्तन में ½ कप आम का पल्प और ½ कप बेसन ले कर अच्छे से मिला कर चिकना घोल बना लीजिए। चिकना घोल बना कर उसमें 1.5 कप पानी डाल कर अच्छे से मिला लीजिए।

अब एक पैन ले लीजिए पैन में घोल और 2 बड़ी चम्मच चीनी डाल कर धीमी आंच पर चलाते हुए गाढ़ा होने तक पका लीजिए ।

बैटर के गाढ़ा हो जाने के बाद एक प्लेट ले लीजिए और इस प्लेट पर खांडवी के थोड़े से  घोल को प्लेट के उल्टे हिस्से पर डाल कर कल्छी से अच्छे से फैला लीजिए (घोल को फैलाते समय बचे हुए खांडवी के घोल को ढक दीजिए ताकि वो जम ना जाए)। घोल के अच्छे से फैल जाने के बाद उसे 10 मिनट तक सूखने रख दीजिए ।

https://nishamadhulika.com/images/mango-khandvi.jpg

10 मिनट बाद बैटर के जम जाने के बाद उसे काट लीजिए। अब खांडवी को गोलाई में मोडते हुए रोल बना लीजिए। सारी खांडवी के इसी तरह से रोल बना कर एक प्लेट में रख लीजिए।

अब  एक बर्तन में 2 बड़ी चम्मच कंडेंस्ड मिल्क, आम का पल्प, 1 बड़ी चम्मच दूध डाल कर मिला लीजिए।

बनाई हुई खांडवी के ऊपर ये घोल और थोड़े से पिस्ता डाल दीजिए। आम की खांडवी सर्व करने के लिए तैयार है।

अगर आप काे आम की खांडवी में नारियल का टेस्ट चाहिए तो आप 4 बड़ी चम्मच नारियल का बुरादा,2 बड़ी चम्मच चीनी पाउडर में मिला कर खांडवी के ऊपर डाल दीजिए और  इसी तरह रोल बना कर आम का पल्प और कंडेंस्ड मिल्क का घोल ऊपर से डाल दीजिए। नारियल के फ्लेवर के साथ आम की खांडवी तैयार है।

ध्यान रहे की आप को जब भी खांडवी खानी है तब ही आप का पल्प उसके ऊपर डाले।

सुझाव

आप आम और बेसन का घोल बनाने के लिए मिक्सर का इस्तेमाल भी कर सकते है।

आप कंडेंस्ड मिल्क की जगह दूध की मलाई चीनी मिला कर भी ले सकते है

Post a Comment

0 Comments